अब कोहरे से नहीं थमेगी रेलगाड़ियों की रफ्तार, अपग्रेडेड कवच 4.0 से डैशबोर्ड पर होंगे रेड और ग्रीन सिग्नल

अब कोहरे से नहीं थमेगी रेलगाड़ियों की रफ्तार, अपग्रेडेड कवच 4.0 से डैशबोर्ड पर होंगे रेड और ग्रीन सिग्नल

नई दिल्लीः रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे का आगोश अब रफ्तार पर लगाम नहीं लगा सकेगा. अब कोहरे से भी रेलगाड़ियों की रफ्तार नहीं थमेगी. अपग्रेडेड कवच 4.0 से डैशबोर्ड पर रेड और ग्रीन सिग्नल होंगे. 

दस हजार इंजनों में कवच लगने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. डैशबोर्ड पर सिग्नल की दूरी और ग्रीन या रेड पोजीशन पता चल जाएगी. अभी तक फॉग डिवाइस से सिग्नल की दूरी ही पता चलती थी. 

लिहाजा कोहरे की स्थिति में ट्रेनों की रफ्तार बेहद कम कर दी जाती थीय और लोको पायलट सिग्नल के पास जाकर लाइन क्लीयर के बारे में जान पाता था. लेकिन अब अपग्रेडेड कवच 4.0 से डैशबोर्ड पर रेड और ग्रीन सिग्नल होंगे. चार साल के दौरान देश के सभी रेलवे जोन में कवच 4.0 सिस्टम लग जाएगा.