दिल्ली में SIR पर विपक्ष का विरोध मार्च, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का बयान, 'मानसून सत्र में विपक्ष और कांग्रेस ने सिर्फ समय बर्बाद किया' 

दिल्ली में SIR पर विपक्ष का विरोध मार्च, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का बयान, 'मानसून सत्र में विपक्ष और कांग्रेस ने सिर्फ समय बर्बाद किया' 

नई दिल्ली: दिल्ली में SIR पर विपक्ष का विरोध मार्च हो रहा है. विपक्ष के मोर्चे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बयान देते हुए कहा कि मानसून सत्र में कांग्रेस ने सिर्फ समय बर्बाद किया. हंगामा करना था तो ये सांसद क्यों बने है? देश, संसद का समय बर्बाद नहीं होने देंगे. संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कब तक. EC ने 30 सांसदों को बुलाया था, 150 लोग घुसेंगे क्या?

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष ने बहुत समय बर्बाद किया है. अब हम देश और संसद का समय और बर्बाद नहीं होने देंगे. सरकार महत्वपूर्ण विधेयक पारित करना चाहती है. आज हम लोकसभा और राज्यसभा दोनों में महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेंगे. 

एक व्यक्ति की मूर्खता और एक परिवार की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता. कई विपक्षी सांसदों ने भी आकर कहा कि वे असहाय हैं. उनके नेता उन्हें जबरदस्ती हंगामा करने के लिए कहते हैं.हर दिन, हम देश और संसद का समय एक मुद्दे पर बर्बाद नहीं होने देंगे इसलिए हम महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेंगे.