नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत पी. हरीश होंगे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है. पी. हरीश भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं.
पार्वथनेनी हरीश वर्तमान में जर्मनी में भारत के राजदूत हैं. पी. हरीश जून में सेवानिवृत्त रुचिरा कंबोज की जगह लेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.
IFS पी. हरीश की नियुक्ति को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि PM मोदी 22-23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को भी संबोधित कर सकते हैं.
#Delhi: पी. हरीश होंगे संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत
— First India News (@1stIndiaNews) August 15, 2024
संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किया नियुक्त, भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के.... #FirstIndiaNews @mygovindia pic.twitter.com/XFnHnKn98A