राजस्थान के राजस्व की पिछले वित्तीय वर्ष में सुखद तस्वीर, 99.86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः प्रदेश के राजस्व की पिछले वित्तीय वर्ष में सुखद तस्वीर सामने आई है. राजस्व वाले विभागों के वार्षिक लक्ष्य के आंकड़ों पर गौर करें तो 99.86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की बेहतरीन तस्वीर सामने आई है. पेश है एक रिपोर्ट-

राजस्व वाले प्रमुख पांच विभागों में मार्च के अंत में सामने आए आंकड़े खासे राहत वाले हैं.

वार्षिक लक्ष्य की बात करें तो राजस्व वाले पांच प्रमुख विभागों का आंकड़ा 97 से 103 फीसदी तक लक्ष्य प्राप्ति हो पाई है.

30 मार्च तक यह रही राजस्व प्राप्ति
वाणिज्यिक कर विभाग
-वाणिज्यिक कर विभाग में पिछले वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर 64771 करोड के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले कुल मिलाकर 64395.25 करोड का राजस्व मिला है.

विभाग में 30 मार्च तक  64223.96 करोड राजस्व मिला है, जबकि  31 मार्च 2024 को 171.29 करोड राजस्व मिला है और इस तरह वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 99.42 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है. 

विभाग को  77203.50 करोड के संशोधित अनुमानित लक्ष्य मिला था.

एक्साइज
विभाग में पिछले वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर 13500 करोड के प्राप्त हो सकने वाले लक्ष्य के मुकाबले कुल मिलाकर 13219.59 करोड यानि 97.92 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है.

विभाग में तीस मार्च तक 13185.79 करोड का राजस्व मिला है जबकि 31 मार्च 2024 को 33.81 करोड का राजस्व मिला है. इस तरह कुल मिलाकर पिछले वित्तीय वर्ष का राजस्व 13219.59 करोड हुआ.

विभाग को 15500 करोड का विभाग को संशोधित अनुमानित लक्ष्य दिया था.

रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प
31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को 9000 करोड का प्राप्त हो सकने वाला लक्ष्य दिया था जिसके मुकाबले कुल मिलाकर 9228.99 करोड का लक्ष्य हासिल हुआ है.

तीस मार्च तक ही रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ने 9000 करोड के मुकाबले 9206.25 करोड का लक्ष्य पा लिया था और 31 मार्च को उसे 22.74 करोड का और राजस्व मिला है. इस तरह 9228.99 करोड का यह राजस्व 102.54 प्रतिशत है. 

वहीं रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प को 10300 करोड का संशोधित अनुमानित लक्ष्य मिला था. 

खान व पेट्रोलियम
 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को कुल 10880.73 करोड का राजस्व मिला जो कि 10800 करोड के राजस्व लक्ष्य से ज्यादा है. 

तीस मार्च तक विभाग ने 10849.51 करोड का लक्ष्य से ज्यादा का राजस्व पा लिया था और 31 मार्च को विभाग को 31.22 करोड का राजस्व मिला. इस तरह 10880.73 करोड के राजस्व के साथ विभाग ने 100.75 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है.

विभाग को 12 हजार करोड का संशोधित अनुमानित लक्ष्य मिला था.

परिवहन
31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को 6500 करोड के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 6699.29 करोड राजस्व पाया है जो कि लक्ष्य से खासे अधिक है. 

तीस मार्च तक विभाग ने 6652.66 करोड का राजस्व पाया था जबकि 31 मार्च को 46.63 राजस्व मिला. इस तरह 6699.29 करोड के राजस्व के साथ विभाग ने 103.07 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है.

विभाग को 7100 करोड का लक्ष्य मिला था. 

पांच विभागों के कुल पाए जा सकने वाले लक्ष्य 1 लाख 4 हजार 571 करोड के मुकाबले 1 लाख 4 हजार 423 करोड का राजस्व मिला है और यह सफलता 99.86 प्रतिशत है जो खासी बेहतर है.

इस तरह वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले इन राजस्व वाले विभागों की उपलब्धि 97.92 से लेकर 103.07 प्रतिशत तक है तो वहीं संशोधित अनुमानित लक्ष्य के मुकाबले 83.41 प्रतिशत से लेकर 94.36 प्रतिशत सफलता मिली है जो कि खासी अच्छी स्थिति मानी जा रही है.