प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बड़ी सौगात, नवी मुंबई एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बड़ी सौगात, नवी मुंबई एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बड़ी सौगात दी है. नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. करीब 19,650 करोड़ की लागत से पहले चरण का उद्घाटन किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. मोदी ने मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ-लोकार्पण भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री यहां आए स्पेशल बच्चों से भी मिले और बातचीत की. बता दें कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत यह हवाई अड्डा बनाया गया है. दिसंबर 2025 में घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट खुल जाएगा. 

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुंबई के लिए एक लंबे इंतजार का अंत हो गया है. मुंबई में अब दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया है, जो इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी केंद्रों में से एक के रूप में स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा.यह भारत के युवाओं के लिए अनगिनत अवसरों का समय है. रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण उपलब्ध होगा.