नई दिल्लीः चेस के बादशाह डी गुकेश ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन की खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद से खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इसी कड़ी में अब वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश पीएम मोदी से मिले है. पीएम मोदी ने डी गुकेश को जीत को लेकर शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने गुकेश के माता-पिता के योगदान को भी सराहा है.
गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रचा था. पीएम मोदी ने गुकेश से मुलाकात के बाद कहा कि शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई. मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं. और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. वो है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण.
उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है. दरअसल मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो देखने की याद आती है. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे. एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है.