नई दिल्ली: 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम हमले पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. राहुल गांधी के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा. पीएम मोदी ने ट्रंप के सीजफायर के दावे को खारिज किया. भारत-पाक सीजफायर पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने युद्ध रोकने के लिए नहीं कहा. 9 मई को अमेरिकी उप राष्ट्रपति का फोन आया. जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फोन किया. जेडी वेंस ने कहा- पाक हमला करने वाला है. मैंने कहा था पाकिस्तान को ये बहुत भारी पड़ेगा. मैंने कहा था गोली का जवाब गोले से देंगे. अगले दिन हमने पाक की सैन्य शक्ति तहस नहस की. मैं फिर दोहराता हूं ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की गुहार लगाई. पाकिस्तान ने फोन करके सीजफायर की गुहार लगाई. पाकिस्तान ने DGMO को फोन पर कहा बस करो.
पाकिस्तान को घुटनों पर आने को मजबूर किया:
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेना ने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया. जो टारगेट तय किया उसे पूरा किया. पाक की सेना को चंद मिनटों में जवाब दिया. सालों तक याद करने वाला सबक सिखाया. हमारी मिसाइलों ने पाक में प्रचंड प्रहार किया. पाकिस्तान को घुटनों पर आने को मजबूर किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर रोकने का एलान किया. कुछ लोगों ने पाक के झूठे प्रचार को आगे बढ़ाया. भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी लक्ष्य तय था. पीएम मोदी ने कहा कि सीजफायर पर कई तरह की बातें फैलाई गई. हमने आतंक की नाभि पर हमला किया. आतंकी हमले की पाक ने भारी कीमत चुकाई. वो जानते है भारत आएगा और मारकर जाएगा. निर्दोष लोगों की हत्या में भी राजनीति. वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का साथ नहीं है.
दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेश नीति पर मैं स्पष्टता से कह रहा हूं. दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका. दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला. 193 देशों में से 190 देशों ने समर्थन किया. हमले के 3-4 दिन बाद ही कांग्रेस उछलने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ताकत दुनिया ने देखी. 10 साल की तैयारी से सफलता मिली. हमारी तीनों फौज ने पाक के छक्के छुड़ा दिए. पीएम मोदी ने कहा कि सिंदूर से लेकर सिंधु तक हमने कार्रवाई की. ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ. अगर भारत पर आतंकी हमला तो हम जवाब देंगे. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा. सेनाओं के साझा ऑपरेशन ने कमाल कर दिया.
सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी थी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. हमले के समय मैं विदेश था. विदेश से लौटने के बाद बैठक बुलाई. सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी थी. हमें सैन्य बलों की क्षमता पर विश्वास है. सेना के साहस और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा दिलाया. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को बड़ी कार्रवाई का अंदाजा लग गया था. हमने मारा, पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. पीएम मोदी ने कहा कि जैसा तय किया था, वैसी कार्रवाई हमने की. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को खत्म किया. पहले जहां हम कभी नहीं पहुंचे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा. आज भी पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में पड़े हैं. भारत ने सिद्ध कर दिया न्यूक्लियर धमकी नहीं चलेगी.
निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर गोलियां मारी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता का मुझ पर कर्ज है. 22 अप्रैल को पहलगाम में क्रूर घटना घटी. भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर गोलियां मारी. देश ने एकता के साथ साजिश को नाकाम किया. मैंने कहा था, आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत के विजयोत्सव का सत्र है. ये भारत के गौरवगान का सत्र है. ये आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का सत्र है. ये सिंदूर की सौगंध पूरी करने का उत्सव है. सदन में भारत का पक्ष रखने को खड़ा हूं. जो भारत का पक्ष नहीं देखते, उन्हें आईना दिखाऊंगा.