पीएम मोदी आज संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, राहुल गांधी ने लगाए हैं कई गंभीर आरोप

पीएम मोदी आज संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, राहुल गांधी ने लगाए हैं कई गंभीर आरोप

नई दिल्ली: संसद सत्र का आज यानी की 2 जुलाई को 7वां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे.

पीएम मोदी लोकसभा में शाम 4 बजे के आसपास चर्चा का जवाब देंगे. धन्यवाद प्रस्ताव सोमवार को शुरू हुई चर्चा देर रात तक चलती रही. चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी हिंदुत्व, अयोध्या, जम्मू-कश्मीर, अग्निवीर समेत कई अहम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा हिंसा कराती है. जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा करते हैं. राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है. संभव है कि आज आरोपों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे.