जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल परिवर्तन, प्रगति और विकास के साल है. आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और भारत को वैश्विक मंच पर सम्मानजनक, शक्तिशाली पहचान मिली ये कहना है राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि PM मोदी ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर ध्यान दिया गया. प्रेसवार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहे. दोनों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.
मोदी सरकार के 11सालों के कार्यकाल की उपलब्धियो को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा हाथ में लिया है बीजेपी संगठन ने. राजस्थान में बीजेपी सत्ता और संगठन मिलकर इस कार्य को कर रहे. सीएम भजन लाल शर्मा ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. भजन लाल शर्मा ने मीडिया से कहा कि 11 वर्षों में जनहितकारी कार्य हुए, गरीब युवा अन्नदाता नारीशक्ति पर ध्यान दिया PM मोदी ने, 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना मे 4 करोड़ से ज्यादा घर बने, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, 60 प्रतिशत मंत्री ST-SC OBC के हैं PM मोदी की सरकार में, कृषि बजट में पांच गुना बढ़ोतरी हुई, 25 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित हुए, धुआं मुक्त रसोई बनाई गई, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हुई, 13 से 21 IIM हो चुके देश में, 2014 से पहले 16 IIT थे अब 26 IIT हो चुके, 2045 मेडिकल कॉलेज बन चुके जिनमें एलोपैथी होम्योपैथी आयुर्वेद जैसे कॉलेज हैं, 2014 से अब तक 1 लाख 18 हजार MBBS सीट मे बढ़ोतरी हुई.
11 साल परिवर्तन, प्रगति और विकास के सालः
संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत ही बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पीएम मोदी के 11सालों की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई. सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. दोनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने प्रदर्शनी को देखा. बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी,हिरेंद्र कौशिक,अविनाश जोशी,प्रमोद वशिष्ठ,पिंकेश पोरवाल समेत प्रमुख नेता साथ रहे. सीएम भजन लाल शर्मा ने मीडिया से ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल परिवर्तन, प्रगति और विकास के साल है.
मोदी सरकार के 11साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे थे. गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया मदन राठौड़ और उनकी टीम ने. सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. सीएम भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और मीडिया कर्मियों से भी मिले.