नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज से बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है. सर्वप्रथम समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को मेरा प्रणाम. मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक प्रदान करती है. हर गरीब, मध्यमवर्गीय पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.
यह बहुत गर्व की बात है कि भारत ने एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे किये हैं. भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी अच्छी पहचान बनाई है. देश की जनता ने मुझे तीसरी बार दायित्व सौंपा है. यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है.
मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 में, जब भारत अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब भारत विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा और यह बजट देश को नई ऊर्जा और आशा देगा. ये बजट विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देगा.
इस सत्र में कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे. हम सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर फोकस होगा. 10 साल में यह पहला सत्र है जिसमें विदेशी से चिंगारी नहीं है. शरारत करने को लेकर लोग तैयार बैठे हैं.