PM नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर की जयंती पर किया नमन 

PM नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर की जयंती पर किया नमन 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम के 126वें संस्करण को संबोधित  किया. पीएम मोदी ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है. निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी. भगत सिंह लोगों की पीड़ा के प्रति भी बहुत संवेदनशील थे और उनकी मदद में हमेशा आगे रहते थे. मैं शहीद भगत सिंह को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 

लता दीदी के लिए हृदय से अपनी श्रद्धांजलि:
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि आज लता मंगेशकर की भी जयंती है. भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता. उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है. उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया. भारत की संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव था. मैं लता दीदी के लिए हृदय से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं. 

नवरात्रि के इस समय में हम करते हैं शक्ति की उपासना:
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारी-शक्ति का उत्सव मनाते हैं. व्यापार से लेकर खेल तक और शिक्षा से लेकर विज्ञान तक आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रहीं है. आज वे ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है. 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के हो रहे 100 वर्ष:
मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ ही दिनों में हम विजयादशमी मनाने वाले हैं. इस बार विजयादशमी एक और वजह से बहुत विशेष है. इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष हो रहे हैं. एक शताब्दी की ये यात्रा जितनी अद्भुत है, अभूतपूर्व है, उतनी ही प्रेरक है.

छठ महापर्व बहुत खास:
PM मोदी ने कहा कि छठ महापर्व बहुत खास है. छठ अब ग्लोबल फेस्टिवल बन गया. छठ की छंटा दुनियाभर में दिख रही है. छठ को सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रयास है. खादी के प्रति लोगों की रूची बढ़ गई है. 2 अक्टूबर को खादी जरूर खरीदें. विजयादशमी इस बार बहुत खास है. PM मोदी ने कहा कि हैंडलूम सेक्टर में भी बदलाव हुए. RSS बिना थके राष्ट्र की सेवा में लगा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापूजा इस बार बहुत विशेष है. स्वयंसेवक हर आपदा में जी-जान लगा देते है. विजयादशमी पर संघ शताब्दी पर्व है.