पोकरण में केंद्रीय बस स्टैंड के सामने विस्फोट के साथ लगी आग, अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी

पोकरण में केंद्रीय बस स्टैंड के सामने विस्फोट के साथ लगी आग, अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी

पोकरण : केंद्रीय बस स्टैंड के सामने विस्फोट के साथ आग लगी है. तेज धमाके के साथ अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई. आग के साथ ही लगातार तेज धमाके हो रहे थे.

जागरूक लोगों ने नपा पोकरण की दमकल को सूचना दी. समय रहते दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई. बड़ा हादसा टल गया. दुकान में अवैध रूप से पोटाश बेचने की भी जानकारी मिल रही है.

आस-पड़ोस के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बात बताई. पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. खुलेआम अवैध पोटाश व बारूद बिकने से सवालिया निशान खड़े हो रहे है. क्या अवैध बारूद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी?