बिहार में मतदाता सूची को लेकर सियासत तेज, 17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी

बिहार में मतदाता सूची को लेकर सियासत तेज, 17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी

नई दिल्लीः बिहार में मतदाता सूची को लेकर सियासत तेज हो गई है. 17 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे. 23 जिलों से गुजरने के बाद 1 सितंबर को पटना में यात्रा का समापन होगा. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कैम्पेन सांग जारी किया. गाने का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील की.  

रोहतास जिले के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा शुरू होगी. विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी 6 पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे. सासाराम से औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय-शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा, आरा से 'वोटर अधिकार यात्रा' गुजरेगी. 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ समापन होगा.