देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन अनुसंधान संस्थान(FRI) में चल रही उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले समारोह में शामिल होंगे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हमारे राज्य स्थापना का रजन उत्सव और जयंती वर्ष है. पीएम मोदी हमारे रजत जयंती समारोह में शामिल होने यहां आ रहे हैं. पूरे उत्तराखंड वासियों में इस बात की खुशी है क्योंकि प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव है और उसी तरह हर उत्तराखंड वासी भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता है.
यह 25 सालों की यात्रा है. राज्य उत्तराखंड की माताओं बहनों, युवाओं और आंदोलनकारियों ने अपने संघर्षों से इस राज्य की लड़ाई लड़ी.ऐसे अवसर पर निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के यहां आने से देवभूमि के लोगों में अलग ही उत्साह है.