जयपुर के निजी बस ऑपरेटरों ने भी लिया हड़ताल का फैसला, आज रात से नहीं चलेंगी करीब 2 हजार स्लीपर बसें

जयपुर: परिवहन विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. जयपुर के निजी बस ऑपरेटरों ने भी हड़ताल का फैसला लिया. सिंधी कैंप स्थित बस ट्रैवल्स के ऑफिस भी आज रात से बंद हो जाएंगे. आज रात से करीब 2 हजार स्लीपर बसें नहीं चलेंगी. परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में निजी बस ऑपरेटरों ने फैसला लिया है.  

निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल पर सवाल उठे. क्या निजी बस ऑपरेटरों को यात्रियों की सुरक्षा से सरोकार नहीं हैं. परिवहन विभाग सिर्फ नियम विरुद्ध संचालित बसों पर कार्रवाई कर रहा है. बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग का अभियान है. 

ऐसे में निजी बस संचालकों को भी परिवहन विभाग का सहयोग करना चाहिए. पूर्व में परिवहन विभाग ने निजी बस संचालकों की मांग पर दिवाली तक का समय दिया था. दिवाली के समय निजी बसों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.