नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों की डेनमार्क यात्रा, 38 प्रगतिशील किसानों का दल भारत लौटा

जयपुर : नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत डेनमार्क की यात्रा पर गए 38 प्रगतिशील किसानों का दल भारत लौटा आया है. 6 दिवसीय यात्रा के दौरान डेनमार्क मे खेती का अध्ययन कर दल लौटा है. 

किसानों का दल दिल्ली से रवाना हुआ, दोपहर तक जयपुर पहुंचेगा. दल डेनिश डेयरी फार्मिंग पद्धतियों, गौ प्रजनन और दूध उत्पादन की जानकारी, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र का अध्ययन कर लौटा है. टिकाऊ कृषि पद्धतियों, मृदा प्रबंधन और फसल चक्र की विस्तृत जानकारी कर लौटा है.

नवीन नर्सरी पद्धतियों, पौध उत्पादन और आधुनिक और स्वचालित नर्सरी का भ्रमण कर दल लौटा है. बीज प्रजनन, उत्पादन और अनुसंधान, बागवानी पद्धतियों, फसल प्रबंधन और विपणन की जानकारी कर लौटा है.