जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. पुष्पेंद्र सिंह बाली ने सदन में पूर्ववर्ती सरकार को घेरा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 2023 में 27 हजार करोड़ का केवल उत्पादन पर घाटा छोड़ा. ट्रांसमिशन सिस्टम भी खराब कर दिया जब कांग्रेस सरकार आयी. ट्रांसमिशन में बिल्कुल काम नहीं किया. हमारी सरकार आने वाले समय में हर घर हर ढाणी में बिजली पहुंचाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा नीति की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार 1 लाख 41 हजार कनेक्शन छोड़कर गई थी. हम 1 लाख 50 हजार कनेक्शन एक दो साल में देंगे.
आज राज्य में बिजली की स्थिति पर सदन में चर्चा हो रही है. पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि 5 साल उत्पादन में ध्यान नहीं दिया. ऊर्जा नहीं बढ़ा सके. कनेक्शन की बात करते रहे और बिजली नहीं थी. हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने घाटे को कम किया. साथ ही हम तीनों कंपनियों को लाभ में लेकर आए थे. सालाना घाटे को हम उदय योजना के जरिए डिस्कॉम को प्रोफिट में लाए. नई बैलेंस शीट देखे तो रिकार्ड घाटा है. 9 हजार करोड़ से ज्यादा का घाटा है.
राज्य में बिजली की स्थिति पर सदन में विचार हुआ. पुष्पेंद्र सिंह बाली के भाषण के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इतनी काबिलियत और ज्ञान होने के बाद भी इन्हें मंत्री नहीं बनाया. हम तो सोच रहे थे इन्हें ऊर्जा मंत्री बनाएंगे. यह आप लोगों की हालत है. आप लोग मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हो, या तो मुख्यमंत्री जी का निर्णय सही है. उन्होंने उनके अंदर काबिलियत नहीं देखी, या फिर इनकी काबिलियत का आप उपयोग नहीं करना चाहते.