जयपुर: कृषि विभाग से रबी 2024-25 फसलों की अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी कर दिया गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक कुल 89 फीसदी बुवाई हुई है. कृषि विभाग ने 16 दिसंबर तक के बुआई के आंकड़े जारी किए है.
गेहूं की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 94%, जौ की 107%, सरसों की 81%, चने की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 88%, इस साल 7 लाख हैक्टेयर लक्ष्य ज्यादा रखा गया है. 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है.
अब तक 1 करोड़ 6 लाख 8 हजार हैक्टेयर में बुआई हुई है. बता दें कि पिछले साल 1 करोड़ 4 लाख 7 हजार हैक्टेयर में बुआई हुई थी.