जयपुरः बीसलपुर बांध से रबी की सिंचाई के पानी की शुरुआत की गई. जल वितरण समिति के आग्रह पर शाम 5.30 बजे सिंचाई का पानी छोड़ा गया. बीसलपुर की दोनों नहरों से सिंचाई का पानी दिया जाएगा.
टोंक जिले में करीब 81 हजार 800 हेक्टेयर को पानी मिलेगा. टोंक जिले के 256 गांवों को 6 TMC सिंचाई का पानी मिलेगा. बांध से लगातार दूसरे साल सिंचाई का पानी मिलेगा.