नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. राहुल गांधी का 'वोट चोरी' का पर्दाफाश करने का बड़ा दावा किया गया. देश में फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही है. मिलकर वोटों की चोरी हो रही है. बीजेपी के लिए वोटों की चोरी की जा रही है. वोट चोरी पकड़ने के लिए हमने टीम लगाई. महाराष्ट्र में 5 महीने में 5 साल से अधिक वोट जोड़े गए. चुनाव आयोग ने हमें डाटा देने से इनकार किया. वोटिंग के CCTV डिलीट किए गए.
राहुल गांधी ने कहा कि क्या फर्जी वोट जोड़े गए ? 5 बजे के बाद वोट टर्न ओवर बहुत बढ़ा. लोकसभा, विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ वोट आए. महाराष्ट्र में 40 लाख रहस्यमयी वोटर है. महाराष्ट्र, हरियाणा में क्या हुआ सब ने देखा. चुनाव आयोग बीजेपी से मिला हुआ है.राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल कुछ और रिजल्ट दूसरा.
महाराष्ट्र चुनाव के बाद कई खुलासे हुए. चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग थे. वोटर लिस्ट सही या गलत, EC जवाब दे. अब चुनाव की प्रक्रिया महीनों तक चलती है. वोट पर लोगों को शंका हो रही है. राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' का पर्दाफाश करने का बड़ा दावा किया. राहुल गांधी ने कहा कि 'संविधान में एक व्यक्ति, एक वोट का अधिकार' है. योग्य व्यक्ति को वोट का अधिकार है. क्या सही व्यक्ति वोट कर रहा है. फर्जी तरीके से वोट का अधिकार नहीं?