भुवनेश्वर : ओडिशा के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से राज्य की राजधानी भुवनेश्वर समेत तटीय क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मानसून पूर्व बारिश हुई. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी.
इन इलाकों में भारी बारिश:
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुर्द, कटक, पुरी, बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में बारिश होने की सूचना है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन में मानसून ओडिशा में प्रवेश करने वाला है. भुवनेश्वर में ओल्ड टाउन, हवाई अड्डे, खंडागिरि में काफी वर्षा हुई. मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि बारिश से भुवनेश्वर के लोगों को राहत मिली क्योंकि शहर में लगभग एक महीने से गर्म और उमस भरा मौसम था.
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल:
भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि दिन के दौरान पुरी, खुर्द, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, रायगढ़, गजपति, गंजम, नबरंगपुर, कालाहांडी और कंधमाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ट्वीट किया कि ओडिशा में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. सोर्स भाषा