जयपुर : राजस्थान में 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया है. जल संसाधन विभाग ने ये आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में 12 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है. राजस्थान में 45 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है.
सिरोही के केर में 190 MM बारिश दर्ज, उदयपुर के खेरवाड़ा में 156 MM बारिश दर्ज, उदयपुर के बबलवाड़ा में 145 MM बारिश दर्ज, सिरोही के ओरा टैंक में 130 MM बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान के 75 बांधों पर भी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में 283 स्टेशनों पर बारिश दर्ज की गई है. सिरोही और उदयपुर में बारिश का जोर रहा है.
कोटा संभाग के स्टेशनों पर बारिश का आंकड़ा जारी:
जल संसाधन विभाग ने कोटा संभाग के स्टेशनों पर बारिश का आंकड़ा जारी किया है. एक जून से 25 अगस्त तक बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. छबड़ा के बेथली स्टेशन में 1071 MM बारिश, किशनगंज की भंवरगढ़ कॉलोनी में 1679 MM बारिश, बारां के गोपालपुरा स्टेशन में 1887 MM बारिश, छबड़ा के शेरगढ़ स्टेशन में 1252 MM बारिश, बारां के उम्मेद सागर स्टेशन में 2021 MM बारिश दर्ज की गई है.
झालावाड़ के भीमसागर स्टेशन में 1096 MM बारिश, झालावाड़ के छापी बांध में 1057 MM बारिश, झालावाड़ के परवन बांध में 8700 MM बारिश, झालावाड़ के रायपुर स्टेशन में 1050 MM बारिश, झालावाड़ के राजगढ़ स्टेशन में 624 MM बारिश, बूंदी के बरधा बांध में 938 MM बारिश, कोटा बैराज बांध में 1043 MM बारिश, जवाहर सागर बांध में 1277 MM बारिश, कोटा के सावन बांधों में 689 MM बारिश दर्ज की गई है.