जयपुरः राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए विधायक रोहित बोहरा ने स्मार्ट मीटर का प्रश्न पूछा. क्या आपने नगर निकाय और पंचायत चुनाव को देखकर स्मार्ट मीटर बंद किये है ? उसे कंपनी का क्या होगा जिसको अपने 14000 करोड़ के टेंडर दिए हैं. क्या आप स्मार्ट मीटर परमानेंट खत्म कर रहे हैं या सिर्फ इलेक्शन तक ही ? इस पर मंत्री हीरालाल नागर ने जवाब दिया कि पिछली सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा 2022 में अनुमोदन किया गया था.
मंत्री ने कहा कि आपकी कारनामे सामने आने चाहिए इसलिए मैं जवाब दे रहा हूं. नेता प्रतिपक्ष से तल्खी से कहा कि आपका पूछने का अधिकार है मेरा जवाब देने का अधिकार है. केंद्र से मिलने वाली राशि को हम तब तक प्राप्त नहीं कर सकते. जब तक 25% स्मार्ट मीटर सरकारी कार्यालय में लगा नहीं देंगे. इसलिए 25% सरकारी कार्यालय में लग रहे हैं. नए कनेक्शन पर हमने पुराने मीटर इसलिए लगाई की पेंडेंसी ज्यादा थी.
चुनाव को देखकर ही अधिसूचना निकली क्या ?
रोहित बोहरा ने पूछा कि क्या आपने नगर निगम और पंचायत राज चुनाव को देखकर ही अधिसूचना निकली क्या ? जिस कंपनी को टेंडर दिए उसका जिम्मेदार कौन होगा ? मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जब हमारे पास स्मार्ट मीटरों की पर्याप्त उपलब्धता होगी तो उन्हें भी बदल जाएगा.
योजना भारत सरकार के द्वारा थोपी गई- रोहित बोहरा
विधायक रोहित बोहरा ने प्रश्न पूछा कि स्मार्ट मीटर की योजना भारत सरकार के द्वारा थोपी गई योजना है. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि थोपी हुई योजना नहीं है उसमें कहा गया है कि स्टेट चाहे तो स्मार्ट मीटर की योजना को स्वीकृत कर सकता है. और चाहे तो स्वीकृत नहीं कर सकता.
सदन से किया वॉकआउट:
कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में वॉकआउट किया. स्मार्ट मीटर के विरोध में सदन से वॉकआउट किया. इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इन्होंने स्मार्ट मीटर योजना लागू की और यही बेवजह हंगामा कर रहे हैं. टीकाराम जूली ने विरोध किया. टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष ने बहिर्गमन किया था.
बिजली आने से पहले करंट आ जाता हैः
प्रश्नकाल में सदन में स्मार्ट मीटर पर जोरदार हंगामा हुआ. करीब 25 मिनट तक सदन में इस मुद्दे पर हंगामा चला. वेल में आकर नारेबाजी की. टीकाराम जूली ने कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसे बिजली आने से पहले करंट आ जाता है. मंत्री हीरालाल नागर ने भी कांग्रेस राज में हुए आदेश की प्रति सदन में लहराई.