जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अंदर सियासी खींचतान जारी है. IPL मैच जयपुर में ही कराने की तैयारी है, RCA ने SMS स्टेडियम को पहली पसंद बताया है. SMS स्टेडियम की क्षमता 25 हजार से बढ़ाकर 40 से 50 हजार सीट करने का प्लान है.
RCA ने कहा कि नया स्टेडियम अनुकूल नहीं, SMS का लोकेशन और इन्फ्रा बेहतर है. RCA ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है, 200 कमरों का फाइव स्टार होटल बनाने की भी योजना है.
50 साल के MOU का प्रस्ताव, 200 करोड़ का बजट, RCA खर्च उठाएगा. विशेषज्ञ एजेंसियों ने स्टेडियम का सर्वे किया, सरकार भी मंथन में है. RCA की जयपुर को स्थायी IPL होम बनाने की तैयारी है.