राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 76.02 प्रतिशत पानी, इस मानसून अब तक 260 बांध हुए लबालब

राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 76.02 प्रतिशत पानी, इस मानसून अब तक 260 बांध हुए लबालब

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 76.02 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 260 बांध लबालब हो गए हैं. पिछले साल से बांधों में 35 प्रतिशत पानी अधिक आया है. इस मानसून बांधों में 32.68 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 7 बांध लबालब हो गए हैं. 

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.32 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.10 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.53 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.89 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.55 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 50.79 प्रतिशत पानी आ गया है. 

वहीं बात करें बीसलपुर बांध की तो बिसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हुई है. अब 4 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. गेट नंबर 8, 9, 10, 11 खोलकर 48 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. हर गेट को 2 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी निकाला जा रहा है.