जयपुर : राजस्थान के बांधों में पिछले साल से कुल भराव क्षमता का 5 प्रतिशत पानी अधिक है. पिछले साल 25 सितंबर तक कुल भराव क्षमता का 85.69 प्रतिशत पानी था. इस 25 सितंबर तक बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.77 प्रतिशत पानी है.
मानसून की शुरुआत से पहले कुल भराव क्षमता का 43.33 प्रतिशत पानी था. इस मानसून अब तक बांधों में कुल भराव क्षमता का 47.44 प्रतिशत पानी आया है. इस मानसून अब तक 457 बांध लबालब हो चुके हैं. प्रदेश में सूखे बांधों की संख्या 105 तक पहुंच गई है.
वहीं जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.14 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.96 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.05 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 98.80 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 98.13 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.38 प्रतिशत पानी है.