राजस्थान से पहली बार AC ट्रेन से निशुल्क तीर्थ यात्रा पर जाएंगे वरिष्ठ नागरिक, CM भजनलाल शर्मा कल दिखाएंगे हरी झंडी

राजस्थान से पहली बार AC ट्रेन से निशुल्क तीर्थ यात्रा पर जाएंगे वरिष्ठ नागरिक, CM भजनलाल शर्मा कल दिखाएंगे हरी झंडी

जयपुर : राजस्थान से पहली बार वरिष्ठ नागरिकAC ट्रेन से निशुल्क तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल हरी झंडी दिखाएंगे. निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से शुभारंभ करेंगे. राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का दुर्गापुरा स्टेशन से शुभारंभ करेंगे.

800 वरिष्ठ नागरिकों की रामेश्वरम व मदुरै की तीर्थ यात्रा का आगाज़ होगा. राजस्थानी कला-संस्कृति से सजी यह ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' से भी भव्य दिखेगी . 8 दिन की यात्रा में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, धनुषकोटि और मीनाक्षी मंदिर के दर्शन होंगे.

हर कोच में सरकारी अनुदेशक, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद होंगे. राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत पहली AC ट्रेन यात्रा होगी. प्रस्थान से पहले तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और पटवस्त्र दिया जाएगा. विशेष ऐप से यात्रियों को स्टेशन पहुंचने की सूचना भेजी जाएगी.

 

राज्य सरकार का लक्ष्य 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को AC ट्रेन से तीर्थ दर्शन कराना है. ट्रेन के एक कोच में भारतीय सेना में राजस्थान के योगदान को थीम समर्पित है. राजस्थानी व्यंजनों, परंपरा, संगीत, कला और गौरवशाली इतिहास की झलक हर डिब्बे में होगी. अब तीर्थ यात्रा सिर्फ यात्रा नहीं, एक गौरव अनुभव बन चुकी है.