जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज दूसरा दिन है. सुबह के सत्र में एन.सेठिया ग्रुप ऑफ कंपनीज, यूके के संस्थापक निर्मल कुमार सेठिया, UAE के RBPG, दुबई के अध्यक्ष अशोक ओधरानी सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन और नेपाल संसद सदस्य डॉ.बिनोद के.चौधरी, पीरामल एंटरप्राइजेज मुंबई के अध्यक्ष अजय पीरामल संबोधित करेंगे.
राजस्थान में निवेश के अवसरों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन होगा. दोपहर 12 बजे सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का संबोधन होगा. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे. दोपहर 12:20 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:36 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े समिट को संबोधित करेंगे.
लंच के बाद समिट में आज सस्टेनेबल फाइनेंस पर पैनल का सेशन होगा. पैनल में अमेरिका में ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा शामिल होंगे. वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर डॉ. रामबाबू सेशन को मोडरेट करेंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा, AU स्मॉल फाइनेंस और HUDCO के चेयरमैन भी पैनल में होंगे.
लंच के बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक JECC में सेशन होगा. वित्तीय संसाधनों का पर्यावरण, समाज और आर्थिक स्थिरता के लिए लाभ प्रदान करने पर मंथन होगा. सस्टेनेबल फाइनेंस के प्रमुख पहलू जैसे पर्यावरणीय सततता, सामाजिक सततता, आर्थिक स्थिरता जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन होगा.