जयपुर: खान विभाग से इस समय की बड़ी खबर मिल रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान विभाग ने बड़ी और ऐतिहासिक पहल की. राजस्थान देश के माइनिंग सेक्टर में अग्रणी प्रदेश बना.
8 प्री-एम्बेडेड मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई. आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर 8 मिनरल ब्लाकों की नीलामी शुरू हुई. गुजरात ने केवल एक प्री-एम्बेडेड ब्लाक की नीलामी प्रक्रिया शुरू की.
प्रमुख सचिव माइंस टी रविकांत ने कहा कि माइनिंग सेक्टर में राजस्थान की बड़ी पहल है. ईज ऑफ डूइंग की दिशा में कदम बढ़ता है. नीलामी के बाद जल्द परिचालन होगा. रोजगार और राजस्व के अवसर बढ़ेंगे. 12 दिसंबर तक ई-पोर्टल पर बिड RSMET ने आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की.
खान विभाग से इस समय की बड़ी खबर:
-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान विभाग की बड़ी व ऐतिहासिक पहल
-राजस्थान देश के माइनिंग सेक्टर में बना अग्रणी प्रदेश
-8 प्री-एम्बेडेड मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू
-आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर 8 मिनरल ब्लाकों की नीलामी
-गुजरात ने केवल एक प्री-एम्बेडेड ब्लाक की नीलामी प्रक्रिया की शुरू
-प्रमुख सचिव माइंस टी रविकांत ने कहा-माइनिंग सेक्टर में राजस्थान की बड़ी पहल
-ईज ऑफ डूइंग की दिशा में बढ़ता कदम
-नीलामी के बाद जल्द होगा परिचालन, बढ़ेंगे रोजगार और राजस्व के अवसर
-12 दिसंबर तक ई-पोर्टल पर बिड RSMET ने प्राप्त की आवश्यक अनुमतियां