IMD Bulletin Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन

IMD Bulletin Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन

जयपुर : राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी किया है. आगामी 48 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. 

13 जून तक बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री होने की संभावना है. भीषण लू, उष्ण रात्रि का दौर जारी रहने की जताई प्रबल संभावना है. आगामी 3 दिनों में जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री पहुंचने के साथ ही हीटवेव व उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है.

15 जून से प्रदेश को मिलेगी गर्मी से राहत:
मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक गर्मी का सितम रहेगा. 15 जून से प्रदेश को गर्मी से राहत मिलेगी. कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश का दौर शुरू होगा. मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. 

15 जून को जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघगर्जन-आंधी व हल्की बारिश की संभावना है. बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिन तेज धूलभरी हवाएं 30-40Kmph की रफ्तार से चलने की संभावना है.