जयपुरः प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. लगभग पूरा ज्येष्ठ माह में राहत देने के बाद अब पारे में उछाल देखने को मिल रही है. अधिकतर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
जैसलमेर और बीकानेर में टेंपरेचर 45 डिग्री पार कर गया है. दिन और रात के पारे में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. कल से हीटवेव चलने और तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. कई शहरों में दिन का पारा 46 डिग्री से अधिक हो सकता है. 14 जून तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.