जयपुरः प्रदेश में फिर दिन की गर्मी बढ़ने लगी है. श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री तापमान पहुंच गया है. चूरू, पिलानी और जैसलमेर समेत कई जिलों में तेज धूप ने तपा दिया. मानसून की विदाई के साथ ही तापमान का पारा बढ़ने लगा है. हालांकि रात में तापमान गिरने से हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.
मौसम विभाग ने 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उदयपुर, कोटा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आगामी 2 दिन 25-26 सितंबर को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा. मौसम के इस उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी है.