राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना से जुड़ा प्रकरण, सत्यमेव जयते भवन की पूरी तरह की गई जांच, नहीं मिली किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना से जुड़े प्रकरण में सत्यमेव जयते भवन की पूरी तरह जांच की गई. जांच में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जांच एजेंसियों ने सभी तरह से सत्यमेव जयते भवन को सुरक्षित पाया. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा हाईकोर्ट पहुंचे. दोपहर 2.15 बजे बाद अदालत शुरू होने की जानकारी मिल रही है.

राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना से जुड़े प्रकरण में सुबह करीब 5 बजे ई-मेल आना बताया जा रहा है. इस मामले में फिलहाल पुराने भवन और वकीलों के चैंबर्स की जांच की गई. एहतियात के तौर पर पूरा परिसर खाली करा गया था. सत्यमेव जयते भवन की पूरी तरह जांच की गई. जांच में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. 

राजस्थान हाईकोर्ट में बम होने की सूचना मिली थी. रजिस्ट्रार प्रशासन के यहां मेल पर सूचना दी गई थी. मेल पर जज और स्टाफ के नाम से सूचना दी गई. तमिलनाडु के कुछ केसेज की मेल में चर्चा की गई. कुछ ट्यूटर हैंडल की भी चर्चा की गई है. मेल में लिखा गया है- इसे साबित करने के लिए हमारे पास कोई चारा नहीं है. जयपुर हाईकोर्ट को उड़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है. सबको जल्दी से खाली कराओ. हम तो बस संपत्ति का नुकसान चाहते हैं. एहतिहात के तौर पर भवन खाली कराया गया.