जयपुर : राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में रातभर से रिमझिम बारिश हो रही है. 22 गोदाम, रामबाग, गोपालपुरा बाइपास, मानसरोवर, प्रताप नगर, सांगानेर, महेश नगर, सहकार मार्ग, सिविल लाइंस, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, आदर्श नगर सहित पूरे शहर में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते निचले इलाकों और गड्ढों में जलभराव की स्थिति है. जिससे दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सावन के पहले सोमवार प्रदेशभर में मानसून रहा मेहरबान:
सावन के पहले सोमवार पूरे राजस्थान में मानसून काफी ज्यादा मेहरबान रहा है. 24 घंटे में सक्रिय हुए नए मानसूनी सिस्टम से जमकर बारिश हुई है. हाड़ौती समेत दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आगे के लिए भी चेतावनी जारी की है.
कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी और अतिभारी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. दो दिन में मानसून पश्चिमी राजस्थान में पहुंचेगा. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी होगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल रात लिया फीडबैक:
राजस्थान हुई अच्छी बारिश के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल रात पूरे राजस्थान का फीडबैक लिया. प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थितियों को लेकर फीडबैक लिया. प्रभारी मंत्रियों को भी सीएम ने अलर्ट किया. आवश्यकता पड़ने पर तुरंत क्षेत्र में जाने के भी दिशा निर्देश दिए. प्रशासन से लगातार संपर्क में रहने की बात कही. जिला कलेक्टरों को भी 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए. CMO लगातार हर जिले का फीडबैक ले रहा है.