जयपुरः राजस्थान में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. 27-28 नवंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. 27 नवंबर को जोधपुर,उदयपुर,अजमेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है.
28 नवंबर को अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. जयपुर संभाग में भी हल्की बौछारों की संभावना है. इस दौरान अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.