जयपुर: राजस्थान पुलिस में अब अवॉर्ड के ऐलान के बाद अवॉर्ड लेने के लिए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. DGP यू आर साहू ने पुलिस से जुड़े सभी पुरुस्कारों के लिए समयावधि तय कर दी है.
पुलिस महकमे में अब तय समयावधि पर ही घोषित अवॉर्ड का वितरण करना अनिवार्य होगा ,इसका फायदा यह होगा कि पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निश्चित समय पर तय अवॉर्ड मिल सकेगा. फिलहाल सिर्फ भारत सरकार की ओर से घोषित अवॉर्ड ही तय समय पर मिल रहे हैं, राजस्थान पुलिस से जुड़े अवॉर्ड में अभी तक इस तरह की व्यवस्था नहीं होने के कारण पुलिस कर्मियों को ऐलान के बाद भी अवॉर्ड मिलने के लिए बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है. कई बार तो यह इंतज़ार इतना लंबा हो जाता है कि बिना अवॉर्ड मिले ही पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी रिटायर हो जाते हैं इसके बाद उन्हें बिना वर्दी के ही अवॉर्ड लेना पड़ता है,, 24 फ़रवरी को RPA में हुए समारोह में 3 रिटायर्ड IPS जंगा श्रीनिवास राव , ए पोन्नूचामी, समीर कुमार सिंह और सवाई सिंह गोदारा और जगदीश शर्मा को रिटायरमेंट के बाद अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिला था.
पुलिस में घोषित अवॉर्ड कई बार इतना देरी से मिलता है कि अवार्ड का ऐलान होने के बाद ऐलान करने वाले DGP ही रिटायर हो जाते हैं और दूसरे DGP को अवॉर्ड देने का मौक़ा मिलता है. सबसे अधिक इंतज़ार DGP डिस्क, राजस्थान पुलिस विशिष्ट सेवा पदक, स्पेशल ड्यूटी पदक और योग्यता पदक के लिए करना होता है, पुलिस से जुड़े सभी अवॉर्ड समय सीमा पर मिल सकें इसके लिए DGP ने ADG कार्मिक को जिम्मेदारी दी है, ADG कार्मिक को यह सुनिश्चित करना होगा कि घोषित हुए अवॉर्ड तय समय पर मिल रहे हैं या नहीं उन्हें इसकी रिपोर्ट DGP को देनी होगी, DGP ने पुलिस अधीक्षक केंद्रीय भंडार को भी निर्देश दिए हैं कि पदकों की स्वीकृति दिनांक से 1 महीने की अवधि में पदक बनवाने होंगे साथ ही 15 दिनों में सभी प्रमाण पत्र भी तैयार करने होंगे.
इस तरह तय समय पर मिलेंगे पुलिस से जुड़े अवॉर्ड
गृह मंत्रालय भारत सरकार उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा मेडल- फ़रवरी, मई और दिसंबर महीने में विशेष कार्यक्रम और POP के दौरान
केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक- राजस्थान पुलिस दिवस पर
स्पेशल ड्यूटी पदक- फ़रवरी, मई और दिसंबर महीने में विशेष कार्यक्रम और POP के दौरान
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक- राजस्थान पुलिस दिवस पर
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक - राजस्थान पुलिस दिवस पर
राजस्थान पुलिस विशिष्ट सेवा पदक- राजस्थान पुलिस दिवस पर
राजस्थान पुलिस सेवा पदक- राजस्थान पुलिस दिवस पर
डीजीपी
डिस्क- फ़रवरी, मई दिसंबर में और POP के दौरान
असाधारण कार्य सेवा चिन्ह- स्वतन्त्रता और गणतंत्र दिवस पर
उत्तम सेवा चिन्ह- राजस्थान पुलिस दिवस पर
अति उत्तम सेवा चिन्ह- राजस्थान पुलिस दिवस पर
सर्वोत्तम सेवा चिन्ह- राजस्थान पुलिस दिवस पर