जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस ने कई प्रकोष्ठों का गठन किया है. भरत मेघवाल को कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. मुकुल गोयल को उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
जीवन खान कायमखानी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. सुशील पारीक को पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. योगिता शर्मा को अभाव अभियान प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. अमीन पठान को खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
राजस्थान में लंबे समय बाद कांग्रेस में प्रकोष्ठों का गठन हुआ है. करीब 5 साल बाद भंग प्रकोष्ठों का गठन हुआ है. एक साथ 7 प्रकोष्ठों का गठन हुआ है. सियासी बगावत के समय यह प्रकोष्ठ भंग हुए थे. जुलाई 2020 में ये प्रकोष्ठ भंग किए गए थे.
वहीं 4 ब्लॉक अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नियुक्ति की है. सांगानेर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष हटाए गए हैं. दिनेश व्यास को सांगानेर और राम सिंह चौधरी को मानसरोवर ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. लक्ष्मण गुर्जर को मीठड़ी का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. राजाखेड़ा ब्लॉक में राजेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष होंगे.