राजस्थान में 12 अक्टूबर को पिलाई जाएगी "दो बूंद जिंदगी की", स्टेट टीकाकरण टास्क फोर्स बैठक में तैयारियों पर चर्चा

राजस्थान में 12 अक्टूबर को पिलाई जाएगी "दो बूंद जिंदगी की", स्टेट टीकाकरण टास्क फोर्स बैठक में तैयारियों पर चर्चा

जयपुर : राजस्थान में 12 अक्टूबर को "दो बूंद जिंदगी की" पिलाई जाएगी. स्टेट टीकाकरण टास्क फोर्स बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई. मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.अमित कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. 

बैठक में विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ तैयारी करने के निर्देश दिए गए. यादव ने कहा कि सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ तैयारी करते हुए अभियान को सफल बनाएं.

जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए जाने के लिए जागरूक किया जाए. प्रयास ये रहे कि एक भी लक्षित बच्चा पोलियो की खुराक पीने से नहीं छूटे.