जयपुर : राजस्थान में स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी बनेगी. स्कूलों की सुरक्षा, गुणवत्ता और सुविधाओं की जांच होगी. एक लाख सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की निगरानी होगी.
शिक्षा और सुरक्षा सुदृढ़ीकरण के लिए शिक्षा विभाग की बड़ी पहल है. झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद शिक्षा विभाग का सख्त कदम है. जयपुर में छात्रा अमायरा की मौत के बाद सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है. बिल्डिंग, शिक्षक योग्यता और सुरक्षा मानकों को अथॉरिटी देखेगी.
NEP 2020 के आधार पर नई स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी बनाई जाएगी. अथॉरिटी को लेकर 27 सदस्यीय समिति ने विस्तृत ड्राफ्ट तैयार किया है. समिति ने अन्य राज्यों में स्थापित स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी का भी अध्ययन किया है.