राजस्थान यूथ कांग्रेस के 224 प्रदेश पदाधिकारियों को नोटिस जारी, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रहे थे नदारद

राजस्थान यूथ कांग्रेस के 224 प्रदेश पदाधिकारियों को नोटिस जारी, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रहे थे नदारद

जयपुर : राजस्थान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. एक साथ 224 प्रदेश पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. बिना सूचना दिए नदारद रहे पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए हैं.

26 अक्टूबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नदारद रहे थे. कहा कि बैठक को गंभीरता से नहीं लेना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. ऐसे में आप सफाई दें कि संगठन आपके खिलाफ पदमुक्त की कार्रवाई क्यों ना करें?

पिछले दिनों जारी नोटिस से खलबली मची हुई है. प्रभारी विकास चिकारा सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला और कपिल देसाई ने नोटिस जारी किए हैं.