सिरसाः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सिरसा पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाया. राजनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ओमप्रकाश चौटाला जी हरियाणा की राजनीति के एक ऐसे मज़बूत स्तंभ रहे हैं जिन्हें उनकी बेबाकी, कर्मठता और किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
चौटाला चौधरी देवीलाल जी जैसी कद्दावर शख्सियत के बेटे थे मगर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई.राजनीतिक जीवन में मुझे ओमप्रकाश चौटाला के साथ काम करने का कई बार अवसर मिला. उनके साथ अनेक अवसरों पर हुई बातचीत मेरी स्मृति में हमेशा ताज़ा रहेंगी. वे गैर कांग्रेसवाद की राजनीति के सच्चे सिपाही थे. उनकी स्मृति को मैं नमन करता हूँ.
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला 5 बार मुख्यमंत्री रहे. उनका 20 दिसंबर को निधन हो गया था. चौटाला ने गुरुग्राम के आवास पर 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने 3 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी.