VIDEO: रामबाग गोल्फ क्लब पर टूर्नामेंट 25 जनवरी को, दिल्ली से प्रसिद्ध महिला गोल्फर भी रहेंगी उपस्थित, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: रामबाग गोल्फ क्लब पर 25 जनवरी को इनविटेशन गोल्फ कप के पांचवें संस्करण का आयोजन होगा. टूर्नामेंट में गोल्फर्स सहित ब्यूरोक्रेट्स, इंडस्ट्री मेंबर्स, जज, आर्मी, रेलवे ऑफिसर्स आदि जैसी विभिन्न पृष्ठभूमियों से लगभग 100 प्रतिभागी हिस्सा लेने जा रहे हैं, इनमें महिला गोल्फर्स भी शामिल होंगी. इस वर्ष टूर्नामेंट में प्रसिद्ध महिला गोल्फर श्वेता मान सिंह भी उपस्थित रहेंगी.

यह आयोजन खेल और कॉरपोरेट्स को एक साथ लाने और एक स्वस्थ व फिट जीवन शैली अपनाने के लिए बढ़ावा देने की एक पहल है. रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन योगेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल गोल्फर्स और इंडस्ट्री के मेम्बर्स को साथ लाने का प्रयास है बल्कि गोल्फ खेल को प्रमोट करने के लिए भी अच्छी पहल है. वहीं रामबाग गोल्फ क्लब के सचिव, समृद्ध शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस खेल को हम नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. हमारे खिलाड़ी सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी पहचान बनाएं.  

 

टूर्नामेंट में पुरुष, महिला, वेटरन (60+), और CII मेम्बर आदि श्रेणियों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह स्टैबलफोर्ड सिंगल पियरियो फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के विजेताओं और उप विजेताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसमें 0-12, 13-17, और 18-24 वर्ग में पुरुषों के लिए अलग-अलग श्रेणियां होंगी. वहीं 'बेस्ट वेटरन गोल्फर', 'बेस्ट लेडी गोल्फर', 'बेस्ट सीआईआई गोल्फर', और 'बीट द प्रो' श्रेणियों में भी विजेताओं की घोषणा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, लॉन्गेस्ट ड्राइव', 'क्लोज़ेस्ट टू द पिन', और 'स्ट्रेटेस्ट ड्राइव' श्रेणी में ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी.