SSC में स्टेनोग्राफर पद पर भर्तियां, निर्वाचन आयोग, रेल मंत्रालय समेत अन्य विभागों में पोस्ट खाली

SSC में स्टेनोग्राफर पद पर भर्तियां, निर्वाचन आयोग, रेल मंत्रालय समेत अन्य विभागों में पोस्ट खाली

नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेड सी पदों के लिए कुल 203 रिक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी हैं. ये रिक्तियां कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत के चुनाव आयोग, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के पदों के लिए हैं. 

एसएससी के अनुसार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में 174 पद, भारत निर्वाचन आयोग में 02 पद, रेल मंत्रालय में 06 पद, विदेश मंत्रालय में 08 पद, रक्षा मंत्रालय में 13 पद रिक्त हैं. इसी के साथ एसएससी ने पहले वार्षिक विभागीय स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा 2021 के परिणाम भी जारी कर दिये हैं. परीक्षा में उपस्थित 293 उम्मीदवारों में से कुल 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर देख सकते हैं. 

यहां करें चेकः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
एसएससी स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
एसएससी स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट पीडीएफ मेरिट सूची डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगी.