जयपुरः दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन संदेह के घेरे में है. राजस्थान मेडिकल काउंसिल में गड़बड़झाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर हाई लेवल टीम जांच कर रही है. जांच में करीब 20 से अधिक चिकित्सकों का रिकॉर्ड संदेहास्पद मिला है. जबकि आठ फर्जी चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन पहले ही निरस्त हो चुके है.
दूसरे राज्यों की मेडिकल काउंसिल के ऑनलाइन डेटा से नहीं रिकॉर्ड मिला है. ऐसे में अब इन डिग्रियों की गहनता से पड़ताल के लिए टीमें दूसरे राज्य भेजी गई है. चिकित्सा विभाग से कर्नाटक-महाराष्ट्र की काउंसिल में टीम भेजी गई है है. खुद चिकित्सा शिक्षा सचिव इकबाल खान के निर्देशन में टीम पड़ताल कर रही है.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर विकास शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) October 23, 2024
संदेह के घेरे में दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन !, राजस्थान मेडिकल काउंसिल में गड़बड़झाले से जुड़ी बड़ी खबर...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/9ea8olUoGd