जयपुर : गणतंत्र दिवस, बड़ी चौपड़ और बरसों से चली आ रही सियासी परंपरा ! यहां पक्ष और विपक्ष के कार्यक्रम होते है. सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराएंगे.
सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहेंगे. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष झंडारोहण करते हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली झंडारोहण करेंगे. विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे.
बड़ी चौपड़ पर दोनों पार्टियों के मंच लगते हैं. सत्तापक्ष के मंच का मुख रामगंज चौपड़ की ओर, यूं कहे पूर्व मुखी होता है. विपक्ष के मंच सांगानेरी गेट की ओर दक्षिण मुखी होता है, बरसों से जयपुर का बड़ी चौपड़ ये परंपरा निभा रहा है.
गणतंत्र दिवस,बड़ी चौपड़ और बरसों से चली आ रही सियासी परंपरा !
-यहां होते है पक्ष और विपक्ष के कार्यक्रम
-सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री फहराते हैं तिरंगा
-आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फहराएंगे तिरंगा
-सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रहेंगे मौजूद
-विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष करते हैं झंडारोहण
-नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे झंडारोहण
-विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रहेंगे मौजूद
-बड़ी चौपड़ पर दोनों पार्टियों के लगते हैं मंच
-सत्तापक्ष के मंच का मुख रामगंज चौपड़ की ओर, यूं कहे पूर्व मुखी होता है
-विपक्ष के मंच का दक्षिण मुखी होता है सांगानेरी गेट की ओर
-बरसों से जयपुर का बड़ी चौपड़ निभा रहा ये परंपरा