जयपुर: पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस की धूम है. छोटी काशी के मंदिरों में भगवान की तिरंगा झांकियां सजी. भक्तों ने मंदिरों में तिरंगा झांकी के दर्शन किए. खोले के हनुमान मंदिर में हनुमान जी की तिरंगा झांकी सजाकर तिरंगे व्यंजनों का भोग लगाया.
गोविंद देवजी मंदिर में भी तिरंगा झांकी सजाई गई. भक्तों को प्रसाद के रूप में तिरंगा झंडा गुब्बारे वितरित किए. राजा पार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर में माता वैष्णो देवी और हनुमान जी को तिरंगा पोशाक धारण कराकर विशेष आरती की गई.
गोनेर स्थित जगदीश मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर, आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भगवान की झांकियां सजाई.
पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस की धूम:
-छोटी काशी के मंदिरों में सजी भगवान की तिरंगा झांकियां
-भक्तों ने मंदिरों में तिरंगा झांकी के किए दर्शन
-खोले के हनुमान मंदिर में हनुमान जी की तिरंगा झांकी सजाकर तिरंगे व्यंजनों का भोग लगाया
-गोविंद देवजी मंदिर में भी तिरंगा झांकी सजाई गई
-भक्तों को प्रसाद के रूप में तिरंगा झंडा गुब्बारे वितरित किए
-राजा पार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर में माता वैष्णो देवी और
-हनुमान जी को तिरंगा पोशाक धारण कराकर विशेष आरती की गई
-गोनेर स्थित जगदीश मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर,
-आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भगवान की झांकियां सजाई