नहीं थम रहा निजी स्कूलों में RTE का विवाद ! स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस किए जारी

नहीं थम रहा निजी स्कूलों में RTE का विवाद ! स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस किए जारी

जयपुरः निजी स्कूलों में RTE का विवाद नहीं थम रहा है. RTE में चयनित होने के बाद भी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार नहीं मिल रहा है. सत्र शुरू होने के चार महीने बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. विभाग ने जयपुर शहर के ऐसे 21 स्कूलों को चिन्हित किया है स्कूलों को विभाग ने नोटिस जारी किए है. 

साथ ही RTE में चयनित बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिए है. निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने प्रवेश नहीं देने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी. दूसरी और कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हुए. जयपुर में करीब तीन हजार से अधिक बच्चे ऐसे जिन्हें RTE में चयनित होने के बाद भी एडमिशन नहीं मिल रहा.