रांचीः रांची में INDIA गठबंधन की रैली में बवाल हो गया. गठबंधन की रैली में आपस में कार्यकर्ता भिड़ गए. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी और लाठियों से हमला किया. जिसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी तरह से कार्यकर्ताओं में झड़प हो रही है और एक दूसरे पर लात-घूंसे और कुर्सियां फेंक रहे है. झड़प के दौरान एक कार्यकर्ता का सिर फटा है. जिसके सर पर खून भी देखा जा सकता है.
बता दें कि झारखंड के रांची में आज इंडिया ब्लॉक की रैली का आयोजन किया गया है, जहां गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी 'उलगुलान रैली' में भाग लेने के लिए रांची पहुंच गए हैं.