जयपुर : मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने हितधारकों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि अस्पतालों के नेटवर्क का विस्तार होगा.
योजना के तहत राजकीय अस्पतालों के साथ उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही निजी अस्पतालों का नेटवर्क अब गांवों तक भी उपलब्ध हो सकेगा. खींवसर ने जन-जन तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
निजी क्षेत्र की भागीदारी से अस्पतालों का नेटवर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यतानुसार नियमों में बदलाव एवं सरलीकरण किया जाए. 'साथ ही, योजना से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम और मजबूत किया जाए.
#Jaipur: 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का बढ़ेगा दायरा'
— First India News (@1stIndiaNews) September 18, 2024
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने की हितधारकों के साथ चर्चा, कहा-'अस्पतालों के नेटवर्क का होगा विस्तार.... #RajasthanWithFirstIndia @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/82eg6yoZre