मुंबई: डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ से बाजार में हलचल है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
BSE सेंसेक्स 705.97 अंक प्रतिशत गिरकर 80,080.57 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 211.15 अंक गिरकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ. BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 449.45 लाख करोड़ रुपए रहा. विश्लेषकों के मुताबिक 50% टैरिफ भविष्य में मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित करेगा.
ट्रंप के 50% टैरिफ से बाजार में हलचल:
-हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद
-सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज
-BSE सेंसेक्स 705.97 अंक प्रतिशत गिरकर 80,080.57 अंक पर हुआ बंद
-जबकि निफ्टी 211.15 अंक गिरकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ
-BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 449.45 लाख करोड़ रुपये रहा
-विश्लेषकों के मुताबिक 50% टैरिफ भविष्य में मार्केट सेंटीमेंट को करेगा प्रभावित
इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और निवेशकों की चिंताओं के चलते बाजार में भारी बिकवाली देखी गई. कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 450 अंक गिरकर खुला, जबकि निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
जानकारों का मानना है कि अमेरिका द्वारा आयात पर नए टैरिफ लगाने से वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा है, जिसका सीधा असर एशियाई बाजारों पर पड़ा है. विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. ट्रंप टैरिफ का असर सिर्फ अमेरिकी बाजार तक सीमित नहीं है, इसका दबाव वैश्विक स्तर पर दिखाई दे रहा है. भारत जैसे उभरते बाजार भी इससे अछूते नहीं रह सकते.